हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी रुचि सोया के प्रबंध निदेशक पद से समूह के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने त्यागपत्र दे दिया है। अब उनकी जगह यह पद योग गुरु बाबा रामदेव के भाई राम भरत को दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि आचार्य बालकृष्ण पूर्व की भांति रुचि सोया बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे, पर कंपनी के परिचालन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार प्रबंध निदेशक को रहेगा।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर आचार्य बालकृष्ण का कहना है की समय ना निकाल पाने के कारण यह कदम उठाया गया है। पतंजलि के अन्य प्रकल्पों को समय देने के कारण वह रुचि सोया को अपेक्षित समय नहीं दे पा रहे थे, जिसका सीधा असर कंपनी के कामकाज पर पड़ रहा था। जिसके चलते पतंजलि प्रबंधन ने आपसी विचार-विमर्श के बाद यह तय किया कि आचार्य बालकृष्ण प्रबंध निदेशक पद को त्याग दें और योग गुरु बाबा रामदेव के भाई राम भरत को यह पद दे दिया जाए।