देहरादून। 12 दिन पहले गांधीग्राम में मृत मिले अधेड़ की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। वहीं, शनिवार को अधेड़ के शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि, अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। आगे की जांच के लिए विसरा भी सुरक्षित रखा गया है।
सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल ने बताया कि गांधीग्राम निवासी अनीस कुरैशी की 17 जून को मौत हो गई थी। स्वजनों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी। जिसके बाद शव को दफना दिया गया। वहीं, मृतक की मां हसीना ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बेटे की हत्या की आशंका जताई थी। इसपर जिलाधिकारी ने पुलिस को शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच करने का निर्देश दिया था।
उधर, शनिवार को अनीस की मां हसीना ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बहू फराह और वसंत विहार निवासी शाहिद पर बेटे की हत्या करने का शक जताते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में हसीना ने कहा कि 16 जून को उनकी अनीस से फोन पर बात हुई थी, तब वह काफी खुश लग रहा था। इसके बाद 17 जून को अचानक पता चला कि उसकी मौत हो गई है। हसीना का आरोप है कि शाहिद 16 जून की रात सवा 10 बजे अनीस के घर गया और 17 जून को तड़के साढ़े तीन बजे बाहर निकला। यह उन्होंने खुद अनीस के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा है। सीओ ने बताया कि शक के आधार पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल की सीडीआर व उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।