डयूटी में अनियमितता, हंगामा, मारपीट जैसे मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से दो कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया, जबकि 14 को चार्जशीट किया गया। इनमें रोडवेज के मुख्य कर्मचारी संगठनों के नेता भी शामिल हैं।
कर्मचारी संयुक्त परिषद व इम्प्लाइज यूनियन के ग्रामीण डिपो शाखा पदाधिकारी चार्जशीट की जद में आए हैं तो कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री को भी चार्जशीट किया गया है। निलंबन का कदम रुड़की डिपो के उन दोनों लिपिक के विरुद्ध उठाया गया, जिन्होंने बुजुर्ग चालक से बस न रोकने पर मारपीट की थी। मालूम हो कि जनवरी में कर्मचारी यूनियन की हड़ताल के दौरान प्रबंधन से हुए समझौते में यूनियन ने सभी पुराने अनुशासनात्मक प्रकरणों में फिर से जांच व कार्रवाई की मांग की थी। प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कार्रवाई के तहत निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। इसी के तहत प्रबंधन ने यह कार्रवाई की। उधर, सूत्रों ने बताया कि जल्द ही कुछ यातायात निरीक्षकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।