देहरादून। राजधानी की सड़कों के साथ ही राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर डग्गामारी कर रही बसों और ओवरलोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से बृहस्पतिवार से तीन दिवसीय विशेष जांच महा अभियान शुरू किया जाएगा। महा अभियान के दौरान चेकिंग के लिए रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, उत्तरकाशी और टिहरी से भी अधिकारियों की टीमों को बुलाया गया है।
आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि विशेष जांच महा अभियान के दौरान दूसरों राज्यों से आ रही उन तमाम यात्री वाहनों की जांच की जाएगी जो डग्गामारी कर रही हैं। आईएसबीटी के आसपास निजी बस ऑपरेटरों द्वारा अनाधिकृत तरीके से संचालित की जा रहीं वातानुकूलित वॉल्वो बसों की भी जांच की जाएगी। बिना परमिशन के संचालित गाड़ियों को सीज किया जाएगा। साथ ही ओवरलोडिंग को लेकर भी सघन जांच की जाएगी। महाअभियान को लेकर छह टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक जांच टीम की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। यदि जांच टीम द्वारा लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि जांच अभियान के दौरान न सिर्फ व्यावसायिक वाहनों वरन दोपहिया और चार पहिया निजी वाहनों की भी सघन जांच की जाएगी। इस दौरान बिना सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट, बिना वैध कागजात के वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।