ऋषिकेश: मुनिकीरेती थानाक्षेत्र के लक्ष्मणझूला पुल के समीप एक युवक गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। काफी तलाश के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। यह घटना तब हुई जब युवक अपने परिवार के सदस्यों के साथ गंगा में नहा रहा था।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक कामरेज जिला सूरत, गुजरात निवासी एक परिवार ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार की सायं करीब साढ़े छह बजे परिवार के सभी सदस्य लक्ष्मणझूला के निकट सच्चा धाम आश्रम के घाट पर गंगा में नहाने के लिए चले गए। नहाते समय मनीष (32 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह ने पत्थर से गंगा में छलांग लगाई, गहराई अधिक होने के कारण वह तेज बहाव की चपेट में आकर फंस गया। मनीष ने बाहर आने की काफी कोशिश की मगर, देखते ही देखते वह तेज लहरों में ओझल हो गया। मौके पर मनीष की पत्नी, बच्चे और माता-पिता भी मौजूद थे, मगर वह भी कुछ नहीं समझ पाए।
परिवारजनों की चीख पुकार सुनकर लक्ष्मणझूला नाव घाट पर बोट संचालित करने वाले अंकुर कुकरेजा व अर्पित कुकरेजा ने तत्काल अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। मगर, तब तक युवक गंगा की लहरों में ओझल हो गया था।
परिवारजनों की चीख पुकार सुनकर लक्ष्मणझूला नाव घाट पर बोट संचालित करने वाले अंकुर कुकरेजा व अर्पित कुकरेजा ने तत्काल अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। मगर, तब तक युवक गंगा की लहरों में ओझल हो गया था।
सूचना पाकर मुनिकीरेती थाने से जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू चलाया। मग रात तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार को अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।