परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी, परीक्षार्थी इन बातों को रखें ध्यान

0
63

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। आयोग ने बृहस्पतिवार को एडमिट कार्ड जारी करते हुए सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। पूर्व में आयोग ने आठ जनवरी को प्रदेशभर में परीक्षा कराई थी। इसका पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी।

अब 12 फरवरी को यह परीक्षा दोबारा कराई जा रही है, जिसके एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या ई-मेल आईडी व पासवर्ड या फिर एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

डेढ़ घंटा पहले जरूर पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र

यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होनी है। आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक जरूर पहुंच जाए। उन्हें सघन चेकिंग से गुजरना होगा। हर उम्मीदवार की प्रवेश पत्र के साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी होगा। मांगने पर इसके साथ फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा।

इन पर है प्रतिबंध
पेपर, किताब, पत्रिका, समाचार पत्र, सादा कागज, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, क्लिपबोर्ड, पाउच, स्केच पेन, स्केल, रबड़, मोबाइल, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन कैमरा, वाहन की रिमोट चाबी, बटन कैमरा, हैंड हेल्ड स्केनर, ईयर फोन, ईयर बड, स्टोरेज डिवाइस, किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिम कार्ड, कैलकुलेटर, हेल्थ या स्मार्ट बैंड, रेडियो डिवाइस, रिमोट डिवाइस आदि।

LEAVE A REPLY