देहरादून। पेयजल निगम के उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से जुड़े इंजीनियर आज गुरुवार को परेड ग्राउंड में एकजुट होंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में संघ की ओर से गेट मीटिंग की जाएगी।
विभिन्न मांगों को लेकर संघ की ओर से 10 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है।
डिप्लोमा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि अभियंताओं की पदोन्नति, पेयजल निगम कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ देने, ग्रेड वेतन 4800 का लाभ देने, कनिष्ट और अपर सहायक अभियंताओं को एसीपी देने, रिक्त पदों पर अभियंताओं की भर्ती करने, स्थानांतरण एक्ट के तहत ही तबादले करने, छठे और सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान करने, परेड ग्राउंड स्थित संघ भवन को बिना कुछ व्यवस्था किए न तोड़े जाने सहित 15 से अधिक मांगों पर लंबे समय से आश्वासन मिलते आ रहे हैं।
अभी तक निगम की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे निगम कर्मचारियों में आक्रोश है। संघ के महासचिव अजय बैलवाल ने बताया कि संघ प्रदेशभर में 11 नवंबर से चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है।
गेट मीटिंग के बाद चार दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय पर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसके बाद भी मांगें न मानी गईं तो 15 से 22 दिसंबर तक सभी डिप्लोमा इंजीनियर रोजाना काला फीता बांधकर एक घंटा अतिरिक्त काम करेंगे।
इसके बाद 23 से 28 दिसंबर तक पोस्टकार्ड भेजकर मांगें मनवाने की अपील की जाएगी। इसके बाद भी मांगें न मानी गईं तो 28 दिसंबर को आगे के आंदोलन की घोषणा की जाएगी।