ऋषिकेश। विश्वविख्यात महर्षि महेश योगी की भावातीत चैरासी कुटिया देशी, विदेशी पर्यटकों की लिए शुक्रवार (आज) से खुल जाएगी। पार्क निदेशक पर्यटकों के लिए इसके द्वार खोलेंगे। कोरोना काल के कारण बीते छह महीने से चैरासी कुटिया बंद है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गौंहरी रेंज अधिकारी बृजविहारी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पार्क निदेशक डीके सिंह पर्यटकों के लिए चैरासी कुटिया के द्वार खोलेंगे। उन्होंने बताया कि पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि चैरासी कुटिया के द्वार 15 अक्तूबर को खुलेंगे, लेकिन शासन स्तर से इसे हरी झंडी नहीं मिलने के कारण अब 16 अक्तूबर को इसे खोला जाएगा।
यहां ध्यान के लिए वर्ष 1957 में किया था आश्रम का निर्माण
योगगुरु महर्षि महेश योगी ने पार्क क्षेत्र में योग, ध्यान के लिए वर्ष 1957 में यहां आश्रम का निर्माण किया था। वन विभाग से लीज में भूमि लेने के बाद योगगुरु ने यहां भावतीत और योगध्यान के लिए योग नगरी का निर्माण किया।
लगभग वर्ष 1984 में योगगुरु यह आश्रम छोड़कर नीदरलैंड चले गए। पार्क प्रशासन ने फिर इस पर अपना स्वामित्व जमा दिया। कोरोनाकाल के कारण मार्च से यह कुटिया बंद है।
चैरासी कुटिया में प्रवेश के लिए पार्क प्रशासन ने पर्यटकों के लिए शुल्क निर्धारित किया है। यहां विदेशी पर्यटकों के लिए छह सौ और देशी पर्यटकों के लिए तीन सौ रुपये शुल्क है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए दो सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया हुआ है।