देहरादून। हाल में उत्तराखंड के पारंपरिक वस्त्र-आभूषणों को लेकर आॅनलाइन प्रतियोगिता करवाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत अब कुड़ी-बाड़ी प्रतियोगिता करवाएंगे। कुमाऊंनी में गांव के मकान और आंगन को कुड़ी-बाड़ी कहा जाता है। फेसबुक पर पोस्ट डाल पूर्व सीएम ने लोगों से कहा कि अगर यह आइडिया दिलचस्प लगता है तो 9927512714 पर मैसेज कर अपनी रुचि को जरूर दर्ज करवाएं।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर्वतीय उत्पादों की ब्रांडिंग का कोई मौका नहीं छोड़ते। इससे पूर्व नीबू पार्टी, ककड़ी-रायता पार्टी, गहत-भट्ट की दाल के डुबके लोगों को खिला चुके हैं। उनके द्वारा आयोजित माल्टा खाओ प्रतियोगिता को भी खूब सराहा गया। इन चीजों के प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी हरीश रावत ही करते हैं।
पिछले सप्ताह पूर्व सीएम द्वारा आयोजित वर्चुअल पांरपरिक वस्त्र व आभूषण प्रतियोगिता में राज्य की अलग-अलग संस्कृति व परंपराओं वाले लोग जुड़े थे। जौनसारी, कुमाऊंनी, थारू, पंजाबी, पूर्वांचली, गोरखा आदि समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया था। वहीं, अब फेसबुक पोस्ट के जरिये पूर्व सीएम ने कहा कि मेरे मन में मोहनरी की कुड़ी और मेरे बाप-दादा के समय की बाड़ी की याद आ रही है। हमारे गांव- हमारी कुड़ी-बाड़ी को संजोये हुए हैं। यह एक तरह से हमारे लिए पूर्वजों की धरोहर है। इसे मैं लोगों से सांझा करूंगा। साथ ही यह भी सोचा है कि एक कुड़ी-बाड़ी प्रतियोगिता करूं।