पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश के आसार, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

0
63

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। गर्जना के साथ झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, कुछ पर्वतीय जिलों में 17 से 20 जून तक बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीते कुछ दिनों से पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने से मैदानी इलाकों के तापमान में स्थिरता देखने को मिल रही है। राजधानी दून में बीते तीन दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY