देहरादून। त्योहारी सीजन पर दून के बाजार में भीड़ बढ़ गई है। खासकर पलटन बाजार में खरीदारी करने वालों की संख्या सबसे अधिक है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से यह स्थिति किसी चुनौती से कम नहीं। ऐसे में प्रशासन ने तय किया है कि दीपावली पर पलटन बाजार में अभियान चलाकर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। साथ ही 200 रुपये का चालान काटकर मास्क भी दिया जाएगा।
उपजिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पलटन बाजार में आज से अभियान शुरू किया जाएगा, जो व्यक्ति शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उधर, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस को निर्देश दिए कि सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़े करने वालों की कार्रवाई तेज की जाए, ताकि त्योहारी सीजन में लगने वाले जाम की समस्या को कम किया जा सके।