देहरादून पलटन बाजार व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है जल्द ही पलटन बाजार को 5 फायर चौकियां मिलने जा रही है डी जी पी अशोक कुमार ने इस लिए एस एस पी देहरादून से आख्या मांगी है.फायर सीजन की शुरुवात हो चुकी है आये दिन आगजनी के मामले सामने आ रहे है .ऐसे में पलटन बाज़ार में लगातार बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती है . जिसको देखते हुए डी जी पी अशोक कुमार ने कहा कि पलटन बाजार जैसे व्यस्तम इलाके में जल्द ही फायर चौकियो की स्थापना की जाएगी. इस बाबत एस एस पी देहरादून से आख्या मांगी गई है और ऐसे स्थान को चिन्हित किया जाएगा जहाँ से बाज़ार को आसानी से कवर किया जा सके जल्द ही चौकियों की स्थापना के साथ घटनाओं पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा ।देहरादून के पलटन बाजार में हर दिन हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं ऐसे में आगजनी की वजह से कोई बड़ा हादसा घटित न हो इसके लिए पुलिस जल्द ही चौकियो की स्थापना कर देगी…. जो तमाम उपकरणों के साथ लेस रहेगी और कोई घटना होने पर आसानी से पटलन बाज़ार की संकरी सड़को पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उतरेंगे और बड़ा हादसा टलेगा ।
,/br>
घर में घुसकर सब्जी विक्रेता की पत्नी की हत्या, सिर पर...
रुड़की में लूटपाट का विरोध करने पर एक महिला के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...