देहरादून। पलायन का दंश झेल रहे उत्तराखंड के पहाड़ी गावों की कहानियों को वेब सीरीज छल के जरिये जल्द ही पर्दे पर लाया जाएगा। मुंबई और देहरादून बेस्ड प्रोडक्शन हाउस जेएसआर और वीएचएस मीडिया जल्द ही वेब सीरीज छल को पर्दे पर लाने की तैयारियों में जुटा है।
प्रोड्यूसर तरुण रावत ने बताया कि वेब सीरीज छल की कहानी को पूरा कर लिया गया है। जल्द ही उत्तराखंड के विभिन्न जगह सीरीज की शूटिंग की शुरू होगी। फिल्म में बॉलीवुड के अलावा स्थानीय कलाकार अभिनय करते हुए नजर आएंगे। साथ ही तरुण रावत ने बताया कि आज सिनेमा छोटे गांव शहरों की कहानियों को दर्शाने के लिए तैयार है। कुछ वक्त पहले तक यह काफी कठिन था। अब सिनेमा सिर्फ मुंबई तक सिमटा हुआ नहीं। ओटीटी के आने के बाद अच्छा कंटेंट लोगों को देखने को मिल रहा हैं। तरुण रावत जेएसआर प्रोडक्शन के तहत कई फिल्में बना चुके हैं। डायरेक्टर योगेश वत्स ने बताया कि सीरीज को उत्तराखंड के रिमोट लोकेशंस पर शूट किया जायेगा। उत्तराखण्ड के कलाकार व तकनीशियन भी सीरीज का हिस्सा होंगे। गौरतलब हैं कि योगेश वत्स उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक घटनाओं पर वेब सीरीज गदेरा का निर्माण किया था। जिससे जल्द ही रिलीज़ करने की तैयारियां की जा रही है।
फिल्म सिटी से प्रदेश में सिनेमा को मिलेगी ऊंचाई : तरुण रावत
‘छल के प्रोड्यूसर तरुण रावत का कहना हैं कि प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। राज्य के अभिनेताओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर काफी संजीदा हैं। उनके प्रयास सराहनीय हैं।
छल के लिए ढूंढे जा रहे कलाकार
‘छल की कास्टिंग के लिए इन दिनों दून में ऑडिशन चल रहे हैं। जेएसआर प्रोडक्शन हाउस को सभी आयु वर्ग में कलाकारों की तलाश है।