विकासनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को निर्दोष पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को पछवादून के बाजार बंद रहे। हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया। व्यापारियों ने बाजार बंद कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि आतंकी हमला अत्यंत दु:खद, निंदनीय और मानवता के विरुद्ध एक कायरता पूर्ण कृत्य है। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल देहरादून ने यह निर्णय लिया है कि पछवादून व्यापार मंडल एसोसिएशन 25 अप्रैल को बाजार बंद रखेगा।
निकाला जाएगा कैंडल मार्च
बताया कि शाम सात बजे यात्रिक होटल के पास सभी को एकत्र होकर कैंडल मार्च गीता भवन से होते हुए पहाड़ी गली चौक तक निकालेंगे। कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे क्रूरतापूर्ण कृत्यों का मुंहतोड़ उत्तर दिया जाए।
वहीं, बजरंग दल के जिला संयोजक शेखर बंसल ने बताया कि पहलगाम में हुई देश विरोधी, झकझोर देने वाली दर्दनाक घटना के विरोध में 25 अप्रैल को कई स्थानों पर आतंकवाद व पाकिस्तान के पुतले दहन किए जाएंगे।
पर्यटकों की हत्या पर जताया रोष
विकासनगर: सपा के पूर्व जिला महासचिव रघुवीर सिंह मेहता ने पहलगाम में आतंकी घटना में पर्यटकों की हत्या पर गहरा रोष जताया है। सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष सतपाल सिंह चौहान ने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। श्रद्धाजंलि सभा में अमर, राजेश, बिल्लू, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।