देहरादून। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ा चुके पहलवान लाभांशु शर्मा को अमेरिकी वीजा लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लाभांशु को दो अक्टूबर से होने वाली यूएसए ओपन सूमो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अमेरिका जाना है। उनका कहना है कि अमेरिका दूतावास की वेबसाइट पर वह वीजा के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए टाइम स्लाट देने में विलंब किया जा रहा है। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय को पत्र भेज वीजा दिलाने में मदद की गुहार लगाई है।
उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले पहलवान लाभांशु शर्मा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण समेत 22 पदक जीत चुके हैं। पिछले दिनों वह तमिलनाडु में आयोजित भारत केसरी दंगल के विजेता बने। बताया कि अब उन्हें यूएसए ओपन सूमो चैंपियनशिप में भाग लेने का निमंत्रण मिला है। इसके लिए उन्हें 29 सिंतबर से पहले कैलीफोर्निया पहुंचना है। लाभांशु ने बताया कि उन्होंने छह अगस्त को अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन उन्हें स्लाट अक्टूबर का दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अभी तक कोई भी भारतीय यह चैंपियनशिप नहीं जीत पाया है।
वीरता पुरस्कार से सम्मानित हैं लाभांशु
26 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभांशु को वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं। ऋषिकेश में लाभांशु ने दो युवकों को गंगा में डूबने से बचाया था।
उपलब्धियां
-तमिलनाडु में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 में स्वर्ण पदक
-स्टूडेंट ओलंपिक गेम्स श्रीलंका में 120 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक
-इंडो-नेपाल इंटरनेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट, काठमांडो में 120 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक
-नेशनल स्कूल गेम्स सीनियर वर्ग 120 किग्रा भार वर्ग में उत्तराखंड को पहला स्वर्ण पदक दिलाया
-नेशनल यूथ गेम्स में 120 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक