ऋषिकेश : अंकिता के जम्मू निवासी दोस्त पुष्प के बयान आज शुक्रवार को भी दर्ज किए जाएंगे। एसआइटी पुष्प से आज भी पूछताछ करेगी। बता दें कि पुष्प और अंकिता के वाट्सअप चैट को ही मामले में प्राथमिक सबूत मानकर जांच की जा रही है।
आज भी दर्ज किए जाएंगे पुष्प के बयान
अंकिता के साथ वाट्सएप व अन्य माध्यमों से हुई बातचीत की सत्यता स्थापित करने के लिए एसआइटी ने पुष्प को बयान दर्ज कराने के लिए ऋषिकेश बुलाया है। गुरुवार को एसआइटी ने पुष्प से करीब सात घंटे तक उसके और अंकिता के बीच वाट्सएप व अन्य माध्यमों से हुई बातचीत को लेकर सवाल-जवाब किए।
पुष्प ने एसआइटी को बताया कि अंकिता की हत्या से पहले काफी देर तक उसकी वाट्सएप पर अंकिता से बातचीत हुई थी। शुक्रवार को भी मामले में पुष्प के बयान दर्ज किए जाएंगे।