पहाड़ी जिलों में जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आए युवा लोक गायक रोहित चौहान

0
118

देहरादून। कोरोना महामारी से जंग में कई लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कई लोग ने अपनी नौकरी, व्यवसाय खो दिया। ऐसे कठिन समय में इन लोग की मदद करने को भी कई लोग सामने आ रहे हैं। प्रदेश के लोक कलाकार भी इस कड़ी से जुड़ गए हैं।

युवा लोक गायक रोहित चौहान ने पहाड़ी जिलों में जरूरतमंद लोग की मदद करने का बीड़ा उठाया है। रोहित ने बताया कि दूसरे साथी कलाकार और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद का विचार बनाया। उनकी टीम ने राहत कार्य की शुरुआत पौड़ी जिले से की है। पौड़ी में पाबो और सतपुली के कुछ गांव में उन्होंने कच्चा राशन, दवा, मास्क सैनिटाइजर आदि बांटना शुरू किया है। बताया कि उनका अगला कैंप रुद्रप्रयाग में लगेगा। उनके साथ उनकी टीम में रंजना चौहान जोशी, अभिनेता अब्बू रावत और शिवम भट्ट सक्रियता से काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY