पहाड़ में आज मिल सकती है गर्मी से राहत, मैदान में सताएगी लू

0
143

देहरादून: राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत में आज गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।

लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी

हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में पारा परेशान करेगा और लू चलेगी। मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 जून के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इस बार ड्राई स्पेल लंबा गुजरने के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान पिछले एक सप्ताह से 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है।

ऊंचाई पर स्थित मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों में भी पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक रिकार्ड किया जा रहा है। गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत में आज गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY