मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पांच महीने के भीतर रानीपोखरी में जाखन नदी पर नया मोटर पुल तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में पुल निर्माण के लिए सरकार टेंडर की प्रक्रिया में सरलीकरण के लिए शासनादेश जारी करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल आवागमन को सुचारू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग (कॉजवे) बनाने के लिए पांच दिन की डेडलाइन तय की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख अभियंता लोनिवि हरिआम शर्मा से नए मोटरपुल और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य प्रगति की जानकरी ली। हरिओम शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि नए पुल और वैकल्पिक मार्ग (कॉजवे) के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
उन्होंने कहा कि देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर आवागमन को सुचारू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए पांच दिन की समयसीमा निर्धारित की गई है। जाखन नदी में खनन के चलते पुल के क्षतिग्रस्त होने की चर्चा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है। समिति की जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम को दिए बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के के दुरस्त गांव जुम्मा में बादल फटने हुई दुर्घटना के वे स्तब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तीन लोगों की मौत और सात लोगों के लापता होने की सूचना आ रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं घटनास्थल का दौरे के लिए पिथौरागढ़ जाने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के कारण दौरा संभव नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को राहत और बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी को बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जैसे ही मौस साफ होता है वे पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे।
नियम विरुद्ध खनन हुआ तो कार्रवाई होनी चाहिए
रानीपोखरी जाखन नदी के टूटे पुल का जौलीग्रांट के छोर से निरीक्षण के बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रानीपोखरी छोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण प्रस्तावित है। जल्द औपचारिकताओं को पूरा कराकर निर्माण कराने का प्रयास रहेगा। यदि नियमों के विरुद्ध खनन हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में लोनिवि को सहयोग करने के निर्देश दिए। बीते रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाखन नदी के टूटे हुए पुल का जौलीग्रांट वाले छोर से निरीक्षण किया था। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि नदी की धारा को बीच से व्यवस्थित रखे, जिससे किनारो पर हो रहे भू कटाव को रोका जा सका। कहा कि कटाव के कारण पेड़ पौधों का नुकसान हो रहा है। पुल क्षतिग्रस्त होने से न्याय पंचायत रानीपोखरी के लोगों को परेशानियां न हो इसके लिए ठोस प्रयास किया जाए। बताया कि पुल प्रस्तावित है। बताया कि नया पुल बनाने के लिए हर संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। कहा कि खनन के लिए नियम बनाए गए है।