पांच से 12 जून तक बदले रहेंगे शहर के कई रूट, ये रहेगा प्लान

0
126

देहरादून। आगामी 12 जून को होने वाली आईएमए पासिंग आउट परेड को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। जो पांच जून से 12 जून तक लागू रहेगा। इस दौरान आइएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। यह डायवर्जन अलग-अलग दिनों में अलग-अलग समयावधि के लिए किया जाएगा। 

ये रहेगा प्लान
– परेड के दौरान आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
– बल्लूपुर से आने वाला पूरा यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठीबेरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
– प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जाएगा। यह यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवाड़ी की ओर जा सकेगा।
– विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
– सेलांकुई/भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा।
– देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
– देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जाएगा। यह यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।

– भारी वाहनों को हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

तिथि और समयावधि 
पांच जून – 
05.15 बजे से 11.00 बजे तक।
भारी वाहन सुबह 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
आठ जून 
सुबह 05.15 बजे से 11.00 बजे तक।
भारी वाहन सुबह 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
10 जून 
05.15 बजे से 11.00 बजे तक।
भारी वाहन सुबह 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
11 जून 
सुबह 07.00 बजे से 09.30 बजे तक।
भारी वाहन सुबह  06.45 बजे से 10.00 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
12 जून 
सुबह 05.15 बजे से 11.00 बजे तक।
भारी वाहन सुबह 05.00 से 11.30 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY