पाकिस्तानी सेना के जनरल पर हरीश रावत और अनिल बलूनी में छिड़ी जुबानी जंग

0
117

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। इस बार बलूनी ने हरीश रावत के पाकिस्तानी सेना के जनरल को प्रा (भाई) कहे जाने पर आपत्ति जताई तो हरीश रावत ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई।

हरीश रावत उसे भाई कह रहे, जिसके हाथ हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं : बलूनी
उत्तराखंड राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पाकिस्तानी सेना के जनरल को प्रा (भाई) कहने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत उस व्यक्ति को भाई कह रहे हैं, जिसके हाथ हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं।

एक वीडियो बयान में बलूनी ने कहा कि हरीश रावत का एक दुर्भाग्यपूर्ण बयान देखने को मिला। बयान में वह पाकिस्तानी सेना के जनरल को प्रा यानी भाई कह रहे हैं। बलूनी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को भाई कहा जा रहा है, जिसके हाथ भारतीयों और उत्तराखंड के वीर जवानों के खून से रंगे हुए हैं। हम इस बयान की निंदा करते हैं।

बलूनी ने कहा कि हरीश रावत जी आप उत्तराखंड के रहने वाले हैं। जहां के प्रत्येक घर से कोई न कोई सेना में है। उन्होंने प्रश्न किया कि वह किस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं? वह किस तरह की वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को जो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन है, उसको प्रा कहा जा रहा है। आप तो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं। आप नवजोत सिद्धू के बयान को जस्टीफाई कर रहे हैं। वहां के पूर्व मुख्यमंत्री आप ही के पार्टी के नवजोत सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं और आप उनकी प्रशंसा के पुल बांध रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि के व्यक्ति से इस प्रकार के शब्दों की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। आपने जो किया, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और दुख देने वाला है।

LEAVE A REPLY