देहरादून । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विदेश मंत्रालय लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी के तहत पासपोर्ट कार्यालय से मिलने वाले पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) को भी अब सीधे आवेदक के पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजा जाएगा। उत्तराखंड क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने यह नियम लागू कर दिया है।
अभी तक पासपोर्ट सेवा केंद्र में बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद आवेदक का पुलिस सत्यापन होता था। पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट स्वीकृत होने पर आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र आकर औपचारिकताएं पूरी करनी होती थी। इसके बाद ही सर्टिफिकेट जारी किया जाता था। दरअसल, कई देशों में वर्क वीजा के लिए पीसीसी की जरूरत पड़ती है।
उत्तराखंड में सिर्फ देहरादून के हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही पीसीसी बनाने की सुविधा है। आजकल 15 ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट पीसीसी के लिए खोले गए हैं। पहले 30 अप्वाइंटमेंट खोले जाते थे।
जमा करनी होती है 500 रुपये फीस
पीसीसी के लिए पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के साथ 500 रुपये फीस जमा करनी होती है। उसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए निश्चित तिथि और समय पर अप्वाइंटमेंट मिलता है।
यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद पासपोर्ट कार्यालय पुलिस सत्यापन के लिए जिला पुलिस को आवेदक के दस्तावेज भेजता है। पुलिस कार्यालय से समुचित जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।
पुलिस सत्यापन के बाद पीसीसी सीधे आवेदक के रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाएगा। इससे पहले बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर आवेदक को हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में आना होगा।
-ऋषि अंगरा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, उत्तराखंड