पिछले 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नौ रुपये से ज्‍यादा की बढ़त, देहरादून में बुधवार को फिर बढ़े दाम

0
76

देहरादून: जनता पर महंगाई की मार जारी है। पिछले 16 दिनों में देहरादून में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नौ रुपये से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं।एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर पर 250 रुपये की वृद्धि की गई थी।

पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 78-41 पैसे की वृद्धि

मंगलवार को पेट्रोल और डीजल में क्रमश: 78-41 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। देहरादून में पेट्रोल 103.73 पैसे और डीजल 97.34 प्रति लीटर बिक रहा है। बीते 16 दिनों में 14वीं वृद्धि है।

पिछले 16 दिनों में देहरादून में नौ रुपये से ज्‍यादा की बढ़त

वहीं पिछले 16 दिनों में देहरादून में पेट्रोल डीजल की कीमतों में नौ रुपये से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई है। विगत 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल 94.15 रुपये तो डीजल 87.50 में मिल रहा था। छह अप्रैल तक पेट्रोल की कीमतों में 9.58 तो डीजल में 9.84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

 

LEAVE A REPLY