पिता की चोरी की हरकतों से परेशान युवक ने की आम्तहत्या

0
410

देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के कुंजा गांव में 19 साल के युवक ने घर में ही फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि युवक अपने पिता की चोरी की हरकतों से परेशान था। चोरी के मामले में पिता को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी, पीछे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से ग्राम प्रधान के पति पर धमकाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात रहा। रविवार को पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को अपनी मौजूदगी में सुपुर्दे खाक कराया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल अब भी तैनात है।

बता दें कि 24 अप्रैल को रेखा पत्नी कुंजा गांव निवासी रवि ने कुल्हाल चैकी में तहरीर दी थी कि शकील ने उसके घर से उसका और उसके पति का मोबाइल फोन गायब कर दिया है। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया और शनिवार की शाम कुल्हाल चैकी की पुलिस शकील को पूछताछ के लिए चैकी ले आई। वहीं, शनिवार की देर शाम शकील के 19 वर्षीय पुत्र शोएब ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ममाले में रियासत निवासी कुंजा ने दी तहरीर में कहा कि शनिवार को मोबाइल चोरी मामले में पुलिस उसके भाई शकील को पुलिस चैकी लेकर गई। उसने आरोप लगाया कि कुंजा ग्राम प्रधान नेहा शर्मा के पति अमित ने शकील की पत्नी और भतीजे शोएब को धमकी दी कि शकील को उसने अंदर करा दिया है और तुम्हें भी जेल भिजवा दूंगा, जिससे उसका भतीजा शोएब ने मानसिक तनाव था।

LEAVE A REPLY