पिथौरागढ़ के लिए हिंडन, देहरादून और पंतनगर से शुरू होगी हवाई सेवा

0
163

देहरादून।  उत्तराखंड का सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लिए हिंडन, देहरादून और पंतनगर से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। पिथौरागढ़ को तीन जगह से हवाई सेवा से जोड़ने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पाइस जेट और एयर एलाइंस के साथ तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए पवन हंस के साथ बातचीत चल रही है।  

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए कवायद शुरू कर दी है। सीमांत जिला पिथौरागढ़ के लिए जल्द ही हिंडन, देहरादून व पंतनगर से सीधी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। मंत्रालय ने तीन स्थानों से हवाई सेेवा संचालित करने के लिए स्पाइस जेट और एयर एलाइंस के साथ टेंडर में तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। इन हवाई सेवा के शुरू होने से पिथौरागढ़ का सफर आसान होगा। कुछ ही घंटे में लोग पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं। इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि पिथौरागढ़ को हवाई और हेली सेवा दोनों से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। मंत्रालय की ओर से हिंडन, देहरादून व पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा संचालित करने के लिए स्पाइस जेट व एयर एलाइंस के साथ तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। 

रविवार तक जौलीग्रांट से पंतनगर जाने वाली फ्लाइट स्थगित
अपरिहार्य कारणों से जौलीग्रांट से पंतनगर जाने वाली एलांइस एयर की फ्लाइट रविवार तक स्थगित रखी जा रही है। फ्लाइट दिल्ली से जौलीग्रांट देहरादून आवाजाही करेगी। 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर के लिए एलांइस एयर की फ्लाइट शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों के लिए स्थगित रखी गई है। इन तीन दिनों तक पंतनगर के लिए हवाई सेवा लेने वाले यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

एलांइस एयर का विमान दिल्ली से जौलीग्रांट आकर यहां से पंतनगर के लिए उड़ान भरता है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट मैनेजर सुमित सक्सेना ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से शुक्रवार से रविवार तक पंतनगर के लिए फ्लाइट स्थगित कर दी गई हैं।

 

LEAVE A REPLY