पिथौरागढ़ में अचानक तीन फीसद पहुंची कोरोना संक्रमण दर

0
140

देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर निरंतर काबू में दिख रही है। बीते 24 घंटे में भी प्रदेशभर में कोरोना के 164 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.60 फीसद रही। हालांकि, इन सबके पीछे पिथौरागढ़ जिले में 24 घंटे में अचानक 40 नए मामले आए और संक्रमण दर करीब तीन फीसद पर जा पहुंची।

शनिवार को जारी राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून समेत 10 जिलों में संक्रमण दर एक फीसद से नीचे रिकार्ड की गई। सिर्फ पिथौरागढ़ ऐसा जिला रहा, जो दूसरी रफ्तार के मंद पड़ने के बाद भी टेंशन देता दिख रहा है। इससे पहले भी एक सप्ताह के भीतर यहां 20 जून व 22 जून को संक्रमण दर सामान्य से अधिक पाई गई। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में संक्रमण दर एक फीसद से अधिक रही। हालांकि, प्रदेशभर की स्थिति देखें तो नए मामलों से कहीं अधिक 272 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए और अब प्रदेश में महज 2510 एक्टिव केस रह गए हैं।

पिथौरागढ़ में इस तरह अचानक बढ़ रहा संक्रमण

तिथि———-जांच—नए मामले—संक्रमण दर
25 जून—–1204—-07————-0.57
24 जून——-283—-02————-0.70
23 जून——-596—12————-1.97
22 जून——-371—08————-2.11
21 जून——-304—04————-1.29
20 जून——–85—-04————-4.49

कोरोना से होने वाली मौत पर भी अब अंकुश दिख रहा है। बीते 24 घंटे में दो व्यक्तियों की मौत हुई और शुक्रवार को भी मौत का यही आंकड़ा दर्ज किया गया था। उम्मीद है कि जल्द यह संख्या शून्य पर पहुंच जाएगी। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान राज्य ने बड़ी संख्या में मौत के जख्म झेले। जिसके चलते अब तक प्रदेश में 7086 व्यक्तियों की मौत दर्ज की जा चुकी है और मौत की दर 2.09 फीसद पर पहुंच गई है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

जिला, नए मामले, संक्रमण दर
पिथौरागढ़, 40, 2.99
बागेश्वर, 04, 1.28
अल्मोड़ा, 07, 1.01
नैनीताल, 17, 0.95
रुद्रप्रयाग, 07, 0.68
देहरादून, 41, 0.58
चमोली, 05, 0.48
पौड़ी, 04, 0.37
हरिद्वार, 21, 0.34
चंपावत, 04, 0.30
टिहरी, 06, 0.28
ऊधमसिंह नगर, 05, 0.21
उत्तरकाशी, 03, 0.04
कुल, 164, 0.60

कोरोना की अब तक की स्थिति (पहली व दूसरी लहर)

कुल मामले, 3,39,537

कुल स्वस्थ हुए, 3,24,127

रिकवरी रेट, 95.48 फीसद

कुल मौत, 7,086

मौत की दर, 2.09 फीसद

LEAVE A REPLY