पिथौरागढ़ घाट राष्ट्रीय राजमार्ग चुपकोट बैंड के पास पहाड़ी दरकने से बंद

0
193

देहरादून। बुधवार को राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। वहीं आज सुबह उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में घाट राष्ट्रीय राजमार्ग चुपकोट बैंड के पास पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है। सड़क में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरे हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड मलबा हटाने का कार्य कर रहा है।

सड़क के दोपहर तक खुलने की संभावना, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार

अधिक मात्रा में मलबा होने से सड़क के दोपहर तक खुलने की संभावना जताई जा रही है। दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है, मैदानी क्षेत्रों से पिथौरागढ़ को आने वाले वाहन घाट में फंसे हुए हैं। समाचार पत्र और दूध सहित अन्य आवश्यक सामान ला रहे वाहन घाट में, जबकि पिथौरागढ़ से टनकपुर और हल्द्वानी को जा रहे वाहन गुरना के समीप फंसे हैं।

आज से खुल जाएगा दारमा घाटी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज

सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला की दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क पर सीपीडब्लूडी ने ठाड़ीगाड़ नामक स्थान पर बैली ब्रिज तैयार कर लिया है। यह पुल बुधवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे क्षेत्र की 10 हजार से अधिक की आबादी को आवागमन की सुविधा मिलेगी। 

दारमा को जाने वाली सड़क में पक्का पुल नहीं था। बरसात में इस स्थान पर बनाया जाने वाला अस्थायी पुल बह जाता था। दो साल पूर्व सीपीडब्लूडी ने 280 फीट लंबे बैली ब्रिज को बनाने का काम शुरू किया था। यह पुल झुला पुल एक साल पहले ही तैयार होना था, लेकिन कोरोना के चलते काम रूक गया था।

आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली के संयुक्त निरीक्षण के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल का निर्माण किया गया है। इससे पूर्व पुल न होने से ग्रामीणों को जान हथेली में रखकर नदी को पार करना पड़ता था।

 

LEAVE A REPLY