सरकार की ओर से विभागों को जारी होने वाले बजट व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में समग्र शिक्षा के खाते पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखाओं से संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को पीएनबी और समग्र शिक्षा के बीच एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
ननूरखेड़ा स्थित समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय के सभागार में इस अवसर पर समग्र शिक्षा उत्तराखंड की ओर से राज्य परियोजना के निदेशक बंशीधर तिवारी और पीएनबी के वित्त नियंत्रक मोहम्मद गुलफाम अहमद की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएनबी के वित्त नियंत्रक मोहम्मद गुलफाम अहमद ने बताया कि उत्तराखंड का सिंगल नोडल खाता पंजाब नेशनल बैंक की विधानसभा शाखा में खोला एवं संचालित किया जाएगा। योजना के अंतर्गत लगभग 17700 सहायक खाता उत्तराखंड राज्य में उपस्थित पीएनबी की विभिन्न शाखाओं में संचालित किए जाएंगे।