पीएम ई-विद्या चैनल से लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, इन क्लासों के बच्चे कर सकते हैं पढ़ाई

0
186

हल्द्वानी। सरकारी स्कूल कोरोना के चलते पहले ही बंद किए जा चुके हैं। इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। हालांकि, इंटरनेट या संचार की अन्य सुविधाओं की कमी सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में हमेशा बाधा बनकर उभरती है। यदि आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं तो परेशान न हों। पीएम ई-विद्या चैनल के जरिए पहली से पांचवी और छठी से आठवीं तक की पढ़ाई की जा सकेगी। यह सेवा डीटीएच, एयरटेल, टाटा स्काई, डेन नेटवर्क पर उपलब्ध रहेगी। यह सभी चैनल एससीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

इन चैनलों से होगी पढ़ाई

कक्षा एक = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 23, डीटीएच पर चैनल नंबर 23, डिश टीवी पर चैनल नंबर 2022

कक्षा दो = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 24, डीटीएच पर चैनल नंबर 24, डिश टीवी पर नंबर नंबर 2023

कक्षा तीन = स्वयंप्रभा चैनल 25, डीटीएच चैनल 25, डिश टीवी चैनल 2024

कक्षा चार = स्वयंप्रभा चैनल 26, डीटीएच चैनल 26, डिश टीवी चैनल 2025

कक्षा पांच = स्वयंप्रभा चैनल 27, डीटीएच चैनल 27, डिश टीवी चैनल 436, टाटा स्काई चैनल 756, एयरटेल टीवी चैनल 436, डेन नेटवर्क चैनल 525, वीडियोकॉन चैनल 475

कक्षा छह = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 28, डीटीएच पर चैनल नंबर 28, डिश टीवी पर चैनल नंबर 2027, टाटा स्काई चैनल 756, एयरटेल टीवी चैनल 437, डेन नेटवर्क चैनल 517

कक्षा सात = स्वयंप्रभा चैनल नंबर 29, डीटीएच पर चैनल नंबर 29, डिश टीवी पर नंबर नंबर 2028

कक्षा आठ = स्वयंप्रभा चैनल 30, डीटीएच चैनल 30, डिश टीवी चैनल 2029

LEAVE A REPLY