पीएम मोदी 11 अक्टूबर को ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड वितरित कर करेंगे संवाद

0
200

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को पौड़ी और ऊधमसिंहनगर के एक-एक गांव के ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड वितरित करेंगे। इस मौके पर वह ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे।

प्रदेश के दो जिलों पौड़ी और ऊधमसिंहनगर के चयनित गांवों में ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए जाएंगे। पौड़ी के 10 और ऊधमसिंहनगर जिले के 40 गांवों के ग्रामीणों को पहले चरण में स्वामित्व कार्ड दिए जाएंगे। केंद्र सरकार के पायलट प्रोजेक्ट में प्रदेश के तीन जिले पौड़ी, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार शामिल हैं। पहले चरण में उक्त दोनों जिलों के 50 गांवों के 6500 ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड दिए जाएंगे। पहले यह वितरण कार्य गांधी जन्म दिवस, यानी दो अक्टूबर को होना था, लेकिन बाद में यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। अब 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वचरुअल तरीके से स्वामित्व कार्ड वितरित करेंगे। इसके लिए पौड़ी जिले के चाकीसैंण के नौगांव को चयनित किया गया है।

वहां उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे। ऊधमसिनगर जिले की गदरपुर क्षेत्र में पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजस्व सचिव सुशील कुमार ने बताया कि उक्त दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामित्व कार्ड वितरण के अतिरिक्त चयनित प्रत्येक गांव में 6500 व्यक्तियों को स्वामित्व कार्ड 11 अक्टूबर को वितरित किए जाएंगे। इसके लिए गांववार टीम बनाई गई है। इस टीम में लेखपाल, पटवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान होंगे। ब्लॉक स्तर पर बतौर नोडल अधिकारी एसडीएम या खंड विकास अधिकारी तैनात रहेंगे।

LEAVE A REPLY