राजधानी देहरादून के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के आढ़त बाज़ार में प्रधानमंत्री योजना के तहत लाखों की ठगी को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपी लोन का लालच देकर भोले भाले लोगो को अपनी बातों के जाल में फ़सा कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है चारो आरोपी बेहद ही शातिर हैं और अभी तक 100 से ज़्यादा लोगो से लखों की ठगी कर चुके
प्रधानमंत्री योजना के नाम पर लगभग 100 लोगों से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर आरोपी लोगों को कॉल करके पर्सनल लोन , होम लोन के जाल में फंसाया करते थे और अपनी बातों में फसा कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी पकड़े जाने के डर से फर्जी सिम का उपयोग करते थे। जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल सहित चार आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है जिनके पास से कई फर्जी सिम भी पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
बाइट- साहिल, आरोपी
बाइट- श्वेता चौबे, एसपी सिटी देहरादून