पीडब्ल्यूडी के संविदा जूनियर इंजीनियरों की हड़ताल आज से, सीएम आवास घेराव की दी चेतावनी

0
199

सरकार, शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों ने सरकार, शासन स्तर से नियमितीकरण आदेश जारी नहीं जारी किए जाने से शनिवार से प्रदेश भर में 300 से अधिक जूनियर इंजीनियरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। आक्रोशित जूूनियर इंजीनियरों ने हड़ताल के साथ ही मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय घेराव का एलान किया है।

पिछले चार दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है धरना प्रदर्शन
कनिष्ठ अभियंता संविदा उत्तराखंड समिति के पदाधिकारियों और जूनियर इंजीनियरों की ओर से नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अब जबकि सरकार, शासन स्तर पर उनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो आक्रोशित जूनियर इंजीनियरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है।

लोक निर्माण विभाग जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज डोभाल का कहना है कि संविदा पर कार्यरत सभी जूनियर इंजीनियर एक दशक से विभाग में अति दुर्गम और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बेहद विपरीत परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम परियोजना, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार करने में अपनी पूरी सेवाएं दीं, लेकिन इसके बावजूद संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों को नियमित नहीं किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY