पीपीपी मोड़ के विरोध में अब भाजपा की भी एंट्री

0
93

डोईवाला: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड से हटाने की मांग को लेकर उक्रांद, कांग्रेस, सपा के बाद अब सत्ताधारी भाजपा के कार्यकत्र्ता भी उतर आए हैं। जबकि इस अस्पताल को पीपीपी मोड में देने का निर्णय वर्तमान विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया था। इसके बावजूद भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अस्पताल को पीपीपी मोड से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं।

गुरुवार को भाजपा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर डोईवाला अस्पताल के उच्चीकरण की मांग के साथ ही पीपीपी मोड़ समाप्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से कहा कि काफी समय से क्षेत्रीय जनता डोईवाला अस्पताल के उच्चीकरण एवं अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने के लिए आंदोलन कर रही है। इस समस्या के समाधान के लिए उचित कार्रवाई आवश्यक है। जिससे क्षेत्रीय जनता को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट, पूर्व बीडीसी प्रेम सिंह पम्मीराज, भाजपा नेता जरनेल सिंह, तेजेंद्र सिंह,सभासद अवतार सिंह, पूर्व सभासद विजय बक्शी, भगवान सिंह, पवन लोधी, अनुराग पसबोला, नीरज प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

पीपीपी मोड के खिलाफ शुक्रवार से उक्रांद का आमरण अनशन

उत्तराखंड क्रांति दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को पीपीपी मोड में दिए जाने के खिलाफ चल रहे कर्मिक अनशन को शुक्रवार से बेमियादी अनशन में बदलने का फैसला कर लिया है। आंदोलन के आठवें दिन नगर संगठन मंत्री शशि बाला और नगर उपाध्यक्ष भावना मैठाणी क्रमिक अनशन पर बैठीं। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि सरकार मांग को अनसुना कर रही है। इसलिए अब बेमियादी अनशन शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY