पुलिस और एसडीआरएफ संयुक्त रूप से करेगी अब रेस्क्यू

0
187

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड के हाई एल्टीट्यूड 9000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्द मौसम के दौरान पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की तर्ज पर सिविल पुलिस की विशेष ऑपरेशन टीम तैयार करने जा रही है। जिसके तहत बर्फबारी वाले क्षेत्रों की पुलिस चौकियों को भी अपग्रेड किया जाएगा जिससे ट्रैकर्स व सैलानियों को खराब मौसम में आसानी से रेस्क्यू किया जा सके। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की तर्ज पर इस टीम को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए इनको अतिरिक्त भत्ता, अत्याधुनिक उपकरण व अन्य संसाधनों से लैस किया जाएगा।

इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्र के उन क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन क्षेत्रों में पूरे साल बर्फबारी होती है और मानव सुरक्षा को तत्काल रिस्पांस देने के लिए नई पुलिस चौकियों को स्थापित किया जा सक। इस मामले में पुलिस मुख्यालय जल्द ही नई चौकियों और फोर्स की तैनाती के लिए प्रस्ताव देने जा रही है। डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार का कहना है कि हाई एल्टीट्यूड वाले स्थानों पर तैनात रहने वाले सिविल पुलिस के जवानों को एसडीआरएफ की तर्ज पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही राहत बचाव उपकरणों और संसाधनों से लैस किए जाने की आवश्यकता है, ताकि हाई एल्टीट्यूड में रहने वाली सिविल पुलिस आपातकाल स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे सके।

LEAVE A REPLY