पुलिस का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
199

-देहरादून पुलिस लाइन में स्तिथ पुलिस मॉडर्न स्कूल में पुलिस कि महिला जवान और पुलिस परिवारों की महिलाओं के स्वास्थ्य को को देखते हुए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है … दो दिनों तक चलने वाले इस शिविर में महिलाओं सम्बन्धित सभी रोगों के लिए स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम पहुची है जो महिलाओं का चेकेप करेगी … वहीं शिविर का उद्घाटन उतराखण्ड डी जी पी अशोक कुमार ने किया डीजीपी अशोक कुमार कहना है कि देहरादून से शुरू हुए इस शिविर को राज्य के सभी जिलों में स्थित पुलिस लाइन में लगवाया जाएगा जिससे कि राज्य के अन्य पुलिस की महिला जवानो के साथ पुलिस परिवारों को भी सुविधा मिलेगी … साथ ही इस मौके पर पहुचे डीजीपी अशोक कुमार ने कोविड वेक्सीन का सेकिंड डोज भी लगवाया …. निशुल्क चलने वाले इस शिविर में सभी महिला जवानो के साथ परिवार का ही हेल्थकेयर कार्ड बनाया जा रहा है … इस कार्ड के माध्यम से महिलाये आने वाले दिनों में भी सभी डाक्टरों से निशुल्क परामर्श ले सकती हैं …आपको बतादें कि इस आयोजन को उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया है जिसमे महिलाओं के लिए हर प्रकार की सुविधाएँ रखी गयी है

LEAVE A REPLY