पुलिस की ‘एक सिपाही एक परिवार’ मुहिम बनी बेसहारों का सहारा

0
166

देहरादन। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड के कई जिलों में बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोगों को राशन व भोजन से जुड़ी कई समस्याओं से हर दिन जूझना पड़ रहा है। एैसे में दून पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम कई परिवारों के लिए मदद का हाथ बन रही है।

दून के नेहरू काॅलोनी पुलिस के द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। ‘एक सिपाही एक परिवार’ जिसके तहत लाॅक्डाउन के दौरान जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया गया है। देहरादून में गरीब, असहाय, मजदूर और बाहर के ऐसे लोग जिनके पास रोजगार नहीं होने के कारण खाद्य से संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। पुलिस उप महानिरीक्ष/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा हर व्यक्ति जो की समस्या में है और पुलिस से मदद की आस लगाए बैठे हैं, उन्हें हरसंभव मदद करने को कहा गया है। नेहरू काॅलोनी पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आपस में सहमति बनाई गई। जिसमें सबको अपने-अपने एरिया के एक-एक परिवार को अपना परिवार मानकर लाॅक्डाउन तक भोजन राशन की जिम्मेदारी उठानी होगी। इसी तरह इस मुहिम को ‘एक सिपाही एक परिवार’ के तहत चालने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 98 कांस्टेबल द्वारा कुल 98 परिवारों साथ ही एसआई द्वारा 2 परिवार को अपना परिवार मानकर उनके भोजन, राशन की जिम्मेदारी ली है।

थाना नेहरू काॅलोनी के 113 पुलिस कर्मियों द्वारा 124 परिवारों का लाॅक्डाउन तक उनका राशन, भोजन, दवाई उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी गई है।

LEAVE A REPLY