पुलिस के चार सीओ और दस जवान, फिर भी भाग गया युवक

0
163

चार सीओ और दस जवान मौके पर होने के बावजूद युवक पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया। दरअसल, कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए बुधवार सुबह ग्यारह बजे से रायपुर और नेहरू कालोनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कैदी वाहन भी काफिले में था, जिसमें बेवजह घूमने वालों को बैठाकर पुलिस थाने ले जा रही थी। इस दौरान सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ पल्लवी त्यागी, सीओ जूही मनराल, सीओ नरेंद्र पंत और दस पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे थे।

करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस टीम को अंबीवाला गुरुद्वारे के पास स्कूटर सवार युवक मिला। संतोषजनक जवाब न दे पाने पर पुलिसकर्मी उसे कैदी वाहन में बैठाने के लिए ले जा रहे थे कि युवक हाथ छुड़ाकर भाग गया। उसने स्कूटर भी मौके पर ही छोड़ दिया। पुलिसकर्मी युवक के पीछे भी दौड़े लेकिन उसने करीब दस फीट की दीवार से नीचे पानी में छलांग लगा दी। फिर रफूचक्कर हो गया।  एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि युवक स्कूटर कब्जे में है जिससे युवक के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

LEAVE A REPLY