प्रदेश के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में काशीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पूर्व में उधम सिंह नगर जिले में समाज कल्याण अधिकारी रहे अनुराग शंखधर को पुलिस ने देहरादून में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि छात्रवृत्ति घोटाले मामले में वर्ष 2011-12 में छात्रवृत्ति घोटाले में अनियमितता मिलने पर जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी पहले चरण की जांच में बाहरी राज्यों के कॉलेज और छात्रों से पूछताछ की गई इस दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर जिले में 60 मुकदमे दर्ज कर 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस घोटाले में 2011 से 2019 तक जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की भी मिलीभगत पाई गई। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, आईटीआई थाना और केलाखेड़ा में दर्ज हैं जिनमें से अनेक मुकदमे पीसी एक्ट में परिवर्तित हो चुके हैं। मामले में वांछित चल रहे ज़िले के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को देहरादून में पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं जल्दी ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।