पुलिस ग्रेड पे मामले पर विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री ने की परिजनों से अपील।

0
146
पुलिसकर्मियों के 46सौ ग्रेड पे के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, डीजीपी, एसएसपी,और मंत्रियों ने पुलिस से धौर्य रखने की अपील की थी पर इन सब की अपीलों के बाद भी पुलिस के परिजनों ने भारी बारिश के बीच सैकड़ों की सँख्या में जमा होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया,और जल्द मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन तक कि चेतावनी सरकार को दी जिसके बाद सरकार सहित पुलिस प्रशासन भी सकते में है क्योंकि इस तरह के प्रदर्शन की आशा न तो पुलिस अधिकारियों को थी और न सरकार को।इस प्रदर्शन के बाद सरकार पर भी जल्द निर्णय लेने का दबाव बढ़ गया है,मामले को बढ़ता देख खुद सूबे के मुखिया को सामने आना पड़ा और पुलिसकर्मियों से धौर्य बनाने की अपील करनी पड़ी।
उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस ग्रेड पे का मामला जमकर तूल पकड़ता जा रहा है रविवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क में आंदोलन किया जिसको जमकर संगठनों का समर्थन भी मिला।प्रदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों के परिजनों ने सरकार को मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है ऐसे में एक बार फिर काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़े पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मामला गरमा गया है।अब सरकार भी इस मामले में थोड़ा दबाव में महसूस कर रही है,मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी को सफाई देते हुए अपील करने सामने आना पड़ा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के तमाम पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ है वह हमारे भाई हैं उनको हमारी कोशिशों को देखना चाहिए सीएम के अनुसार पहली ही कैबिनेट के दौरान हमने मंत्रिमंडल की उपसमिति बनाने का फैसला लिया था सीएम के अनुसार मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठकें हो चुकी हैं और वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी जिसके बाद जल्द से जल्द हम पुलिस कर्मियों के हित में फैसला ले लेंगे तब तक पुलिसकर्मियों को संयम बरतना चाहिए

LEAVE A REPLY