पुलिस ने अस्ले सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

0
90


देहरादून। संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के किमाड़ी गांव में देर रात बदमाशों द्वारा चोरी की नियत से घुसने तथा ग्रामीणों द्वारा घेर लिये जाने पर असलाह दिखाकर फरार हो जाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर, दो बदमाशों को असलाहों व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपी सिक्यूरिटी गार्ड का काम करते है जो पहले भी अन्य स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी द्वारा बताया गया कि बीती रात थाना कैंट पुलिस को सूचना मिली कि किमाड़ी गांव में कुछ बदमाश चोरी की नियत से घुस गये थे और ग्रामीणों द्वारा घेरने पर वह असलाह दिखाते हुए फरार हो गये। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए दो लोगों को घटना में प्रयुक्त बाइक व असलाह व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम हरिओम मिश्रा पुत्र रमेश कुमार मिश्रा व वेदप्रकाश त्रिवेदी निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश व हाल मालसी राजपुर बताया।

आरोपियों ने बताया कि वह वर्षो से दून में सुरक्षा गार्ड का काम करते है। बताया कि वह दोनों मिलकर वारदातों को अंजाम दिया करते है। जिसमें हरिओम मिश्रा घटना को अंजाम देता है जबकि वेदप्रकाश बाहर रहकर स्थिति पर नजर रखता है। बीते रोज भी वह किमाड़ी गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने गये थे लेकिन ग्रामीणों द्वारा घेर लिये जाने पर वह असलाह दिखाकर भाग खड़े हुए। उन्होने अन्य स्थानों पर भी चोरियां करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चाकू, हजारों की नगदी, आलानकब, बाइक व चोरी का सामान भी बरामद किया है।

LEAVE A REPLY