पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी तोड़ी, बीस लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
368

विकासनगर । कोतवाली अंतर्गत मेहूंवाला खालसा में पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी तोड़ी और एक व्यक्ति को बीस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। डाकपत्थर चैकी की पुलिस ने मौके पर ही कच्ची शराब बनाने को तैयार पांच सौ लीटर लाहन भी नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

अनलॉक-2 में अवैध शराब तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने टीम गठित की। टीम में शामिल डाकपत्थर चैकी इंचार्ज कुंदन राम को मुखबिर ने सूचना दी कि मेहूंवाला खालसा में अवैध कच्ची शराब की भट्टी संचालित है। जिस पर चैकी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में उसने अपनी पहचान युकेश पुत्र गुलाब निवासी मेहूंवाला के रूप में बताई। जिसके पास से बीस लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी व पांच सौ लीटर लाहन को नष्ट कर दिया।

आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल के अनुसार आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत कई अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY