पुलिस ने कब्जे में ली नशा मुक्ति केंद्र की डीवीआर, आने-जाने वाले लोगों से होगी पड़ताल

0
208

देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र की डीवीआर पुलिस ने कब्जे में ली है। यहां पर कुल छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस के अनुसार इन कैमरों से केंद्र में आने जाने वाले लोगों के बारे में पड़ताल हो सकती है। इसके अलावा अब बाकी लड़कियों के भी बयान लेने की तैयारी की जा रही है। दुष्कर्म के आरोपी वॉक एंड विन शोवर होम के संचालक विद्यादत्त रतूड़ी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। अभी केंद्र में जांच पूरी नहीं हुई है। यहां से 13 लड़के जा चुके हैं जबकि चार अभी वहीं रह रहे हैं।उनके माता पिता को खबर कर दी गई है। क्लेमेंटटाउन पुलिस अब यहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यहां नशा मिलता था, लेकिन लाता कौन था इसके बारे में जानकारी नहीं है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चल सकेगा कि नशा मुक्ति केंद्र में कौन-कौन संदिग्ध लोग आते थे। सभी कैमरे आंगन और सड़क की ओर लगे हुए हैं। ऐसे में यह बात भी सही है कि केंद्र के भीतर क्या-क्या होता था इसके बारे में कुछ खास पुलिस को हाथ लगने वाला नहीं है। इस तरह पुलिस अब बयानों के आधार पर ही केस को मजबूत बनाने में जुटी है।

नशा मुक्ति केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनकी रिकॉर्डिंग देखने के लिए डीवीआर कब्जे में लिया गया है। केंद्र के आसपास की गतिविधियों की जानकारी भी इनसे मिल सकती है। इसके साथ ही यहां पर कौन-कौन आते जाते रहते थे। यह पता भी पुलिस को लगेगा। इससे निश्चित रूप से कुछ न कुछ लीड मिलेगी।
-अनुज कुमार, सीओ सदर

LEAVE A REPLY