पुलिस ने की 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो लोग फरार

0
159

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ मार्का 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अभियान के तहत पुलिस चेकिंग के साथ नशा तस्करों के ठिकानों और घरों में चेकिंग अभियान चला रही है।

रविवार को पुलिस को सूचना मिली की लक्कड़ घाट श्यामपुर क्षेत्र में ध्यान मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान में छोटा हाथी वाहन में तस्करी कर अवैध शराब की 130 पेटी अंग्रेजी पहुंचाई गई है। पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा शराब बरामद की। छत्तीसगढ़ मार्का पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की 130 पेटी बरामद की गई। मौके से शराब तस्कर गुरु चरण और उसका पुत्र प्रदीप फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश निवासी गुरु चरण और उसका पुत्र पहले भी कई बार शराब और चरस तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं। गुरुचरण ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का दुराचारी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

246 मामलों का निस्तारण, 32 सौ पेटी शराब की नष्ट

सहसपुर व सेलाकुई थानों से संबंधित आबकारी एक्ट के 246 मामलों का रविवार को धर्मावाला पुलिस चैकी परिसर में निस्तारण किया गया। सहसपुर व सेलाकुई थानों में आबकारी एक्ट में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी, देशी व कच्ची शराब के निस्तारण के लिए पुलिस ने न्यायालय से परमिशन ली थी। जिसके चलते दोनों थानों के 246 मामलों के माल का निस्तारण किया। दोनों थानों से आबकारी एक्ट सेa जुड़े माल को धर्मावाला पुलिस चैकी भिजवाया गया। जहां पर एसीजेएम की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खोदकर 3200 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब और 18 सौ लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई। नष्ट की गई अवैध शराब में 29 सौ पेटी अंग्रेजी, तीन सौ पेटी देशी शराब शामिल है। अवैध शराब नष्ट करने में काफी समय लगा। इस दौरान थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा, चैकी इंचार्ज धर्मावाला अर्जुन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY