देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने देश की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के बाद कई विदेशी नागरिकों ने बिना कागजातों की जांच के उत्तराखंड से दिल्ली के रास्ते अपने देशों का सफर तय किया है। प्रदेश और केंद्र सरकार के पास इनकी कोई भी जानकारी नहीं है।
रविवार को अपने विकासनगर स्थित आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीते शनिवार को देहरादून से पांच विदेशी नागरिकों ने दो चालकों के साथ एक कार से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर तय किया। उनके पास कागजात के नाम पर महज अमेरिकन एबेंसी का एक कागज था। जिस पर सिर्फ एक विदेशी नागरिक का ही नाम लिखा था। कागज पर वाहन संख्या भी दर्ज नहीं थी और न ही भारत सरकार की कोई मुहर थी।
ये विदेशी नागरिक पूरे रास्ते इसी कागज के टुकड़े को दिखाते हुए दिल्ली तक पहुंच गए। ऐसे में सवाल उठता है कि यह विदेशी नागरिक भारत में कहां-कहां से होते हुए आए। इस बात की जानकारी किसी के पास नहीं है।
कहा कि इन विदेशी नागरिकों की मेडिकल जांच की हिस्ट्री भी किसी के पास नहीं है। कहा कि यदि सरकार ऐसे ही विदेशी नागरिकों को बिना कागजात एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की अनुमति देती रहेगी तो इससे देश की सुरक्षा के साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी पैदा हो सकता है।
कलियर में 22 और लोग किए क्वारंटीन
रुड़की के कलियर में 22 और लोगों को अलग-अलग गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया है। साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। इन लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस कड़ा पहरा दे रही है। अब तक जिले से जमाती समेत 423 लोगों को कलियर में क्वारंटीन किया गया है।
कलियर में जमातियों समेत बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन किया गया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन लगातार जमातियों और बाहर से आने वाले लोगों को चिह्नित कर रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। शनिवार को पनियाला गांव के युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद गांव के करीब 50 लोगों को कलियर में क्वारंटीन किया गया है।
रविवार सुबह शहर और आसपास के 22 और लोगों को कलियर में शिफ्ट कर क्वारंटीन किया गया है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि अब तक कलियर में जमातियों समेत 423 लोगों को अलग-अलग गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया है। इनके सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। साथ ही इन पर नजर रखने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।