पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

0
163

देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में रावत ने कहा कि इस सीमा विवाद के संबंध में केंद्र सरकार को जनता के सामने वस्तुस्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। कांग्रेस नेता रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा चीन से निरंतर कहा जा रहा है कि वह एलएसी पर हुई झड़पों से पूर्व की स्थिति को कायम करे। इससे जाहिर है कि चीन ने एलएसी में घुसपैठ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार यह बात कह रहे हैं कि चीन ने भारत की सीमा में अतिक्रमण किया है।
रावत ने कहा कि केंद्र सरकार जो बात चीन से कह रही है, उसे तथ्यों के साथ देशवासियों के सामने क्यों नहीं ला रही। उन्होंने आगे लिखा कि देश के स्वाभिमान और अखंडता के मामले में समूचा देश केंद्र सरकार के साथ है, मगर वस्तुस्थिति जानने का अधिकार भी देश की जनता को है

LEAVE A REPLY