उत्तरकाशी। अवैध खनन और भागीरथी के प्रवाह को रोककर अवैध रूप से सड़क निर्माण करने के मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार पर सवाल खड़े किए, लेकिन उत्तरकाशी में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा नेताओं ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं ने तो पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को लाइक तक करने की जहमत नहीं उठाई है।
दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने ट्वीट में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा था कि ‘माननीय मुख्यमंत्री जी खनन प्रेम की भी इन्तिहा होनी चाहिए। आपने उत्तरकाशी में खनन के लिए भागीरथी का प्रवाह ही रोक लिया, वाह राज्य का मोटो बना दिया’ बजरी बालू की लूट है लूट सके तो लूट। पूर्व सीएम रावत ने ट्वीट को मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी को भी टैग किया था।
पर, रावत के इस ट्वीट पर उत्तरकाशी में कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया तक जाहिर नहीं की है। क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर कांग्रेस के किसी पदाधिकारी या बड़े नेता ने राय नहीं रखी है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के अवैध खनन संबंधित ट्वीट को लेकर कुछ दिनों में कांग्रेस सोच विचार करेगी। इसके साथ ही भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने भी अवैध खनन का विरोध और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
प्रशासन की मामूली कार्रवाई पर सवाल
एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाकर भागीरथी नदी में अवैध रूप से सड़क बनाने के मामले में प्रशासन ने 2.80 लाख का मामूली अर्थदंड लगाया है। इसके साथ ही दो दिनों के अंतराल में एक ट्रक सीज करने के अलावा अवैध खनन पर छह चालान किए हैं, जिनमें अवैध खनन करते हुए दो खनन माफिया के चालान मनेरा तथा दो के चालान तिलोथ पुल के पास किए हैं। जबकि एक खनन माफिया का चालान डुंडा और एक का चिन्यालीसौड़ में किया गया है।
चिन्यालीसौड़ में उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल ने अवैध खनन का एक ट्रक सीज किया है, जिस पर 40 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है, लेकिन मनेरा से लेकर चिन्यालीसौड़ तक खनन माफिया सक्रिय हैं। जेसीबी पोकलैंड मशीन के जरिये अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। मनेरा, तेखला पुल, सैणी डुंडा और चिन्यालीसौड़ के पास रात के समय ट्रकों के जरिये धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है।