पेटीएम अपडेट का झांसा देकर युवती के खाते से उड़ाए 4 लाख 45 हजार रूपये

0
373

देहरादून। पेटीएम अपडेट करने का झांसा देकर एक युवती के खाते से चार लाख 45 हजार रुपये उड़ा लिए गए। रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर के तिरुपति एंक्लेव निवासी टीना गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को एक शख्स ने फोन कर पेटीएम की केवाईसी करनी है। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है, जिसका नाम क्यूक सिक्योरिटी था।

आरोपी ने सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को दस मिनट का समय देते हुए फोन काट दिया। कुछ देर बाद काल कर बात करने को दूसरा नंबर उपलब्ध कराने को कहा। बिना किसी हिचकिचाहट के मां का नंबर उसे बता दिया। आरोपी ने मां के नंबर पर काल कर पेटीएम खोलकर एक रुपये पीएनबी से पेटीएम वालेट पर भेजने को कहा।

बातचीत के दौरान ही खाते से रुपये निकलने का मेसेज आया
एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि पहले तो एक रुपया कटा, लेकिन बातचीत के दौरान ही खाते से 45 हजार रुपये निकलने का मेसेज आ गया। पीड़ित ने विरोध करते हुए बाकी रकम वापस करने को कहा तो आरोपी ने रकम को आईसीआईसी बैंक अकाउंट में स्थानांतरित करने की नई कहानी गढ़ दी।

कहा कि आईसीआईसी बैंक से जुड़ी जानकारी डालने के बाद रकम वापस हो पाएगी। पीड़ित ने 45 हजार बचाने को ऐसा ही किया तो खाते से चार लाख रुपये और निकल गए। पीड़ित को जब तक ठगी का पता चला काफी देर हो चुकी थी। पीड़ित की तहरीर पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोबाइल और खाते से जुड़ी जानकारी जुटाकर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY