देहरादून : केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में पर छह रुपये की कटौती की घोषणा की। इसके बाद उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में पेट्रोल 8.51 रुपये और डीजल 7.08 रुपये सस्ता हो गया है।
सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं
सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की में और सबसे महंगा पेट्रोल पिथौरागढ़ में मिल रहा है।
पेट्रोल और डीजल पर और राहत दे सकती है उत्तराखंड सरकार
केंद्र की तरह इस बार भी राज्य सरकार ने निर्णय लिया तो उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो जाएगा। शानिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इससे पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रही कीमत पर अंकुश लग गया है।
उत्तराखंड में कहां सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल (इंडियन आयल)
शहर—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून– 95.22——90.26
ऋषिकेश—94.92——89.98
हरिद्वार– 94.47——89.58
रुड़की—-94.35——89.46
नई टिहरी 96.07——-90.99
कोटद्वार 95.30——90.39
रुद्रप्रयाग—97.09—-92.07
हल्द्वानी–94.42—-89.55
नैनीताल— 95.12——-90.06
पिथौरागढ़—97.12——91.96
रुद्रपुर——–94.80—–89.93
अल्मोड़ा—–95.49—-90.48