देहरादून। कोषागार के जरिये वेतन-पेंशन का भुगतान करने या पेयजल निगम-जल संस्थान का राजकीयकरण करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कार्मिकों ने अनशन खत्म कर दिया है। उनकी मांग का मामला अगली कैबिनेट बैठक में आने को लेकर सहमति बनी है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने उनका अनशन तुड़वाया।
पेयजल निगम अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले निगम मुख्यालय में कार्मिक बेमियादी अनशन पर डटे हुए थे। शुक्रवार को उनकी मुख्यमंत्री के साथ वार्ता हुई। इसमें कार्रवाई का उचित आश्वासन दिया गया और शासन को निर्देशित भी किया गया। इस संबंध में वित्त सचिव अमित नेगी के साथ कार्मिकों की वार्ता होनी है। शनिवार को सचिव के दून में न होने के कारण वार्ता नहीं हो सकी और अनशन जारी रहा।
इसके बाद अब मंगलवार को उन्होंने आश्वासन के बाद अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देव ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की। पेयजल निगम और जल संस्थान को कोषागार से वेतन और पेंशन देने का मामला अगली कैबिनेट बैठक में आने की सहमति बनी है। प्रबंधन के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन पर कार्रवाई की भी सहमति बनी।