डोईवाला(देहरादून)। शुगर मिल डोईवाला में गन्ने के पेराई सत्र का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को किसानों का विरोध झेलना पड़ा। पूर्व सीएम के शुगर मिल गेट पर पहुंचते ही किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं कुछ किसान तो उनकी गाड़ी के आगे से हटे ही नहीं। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें हटाया, जिसके बाद ही पेराई सत्र का शुभारंभ हो सका।
दरअसल, किसान अब तक नवीनतम गन्ना मूल्य की घोषणा न होने पर किसान खासे नाराज हैं। इसको लेकर किसानों ने शुगर मिल गेट पर अपना प्रदर्शन किया। उनके विरोध को देखते हुए गन्ना मंत्री शुभारंभ अवसर पर नहीं आए। पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत शुगर मिल में पहुंचे तो गेट में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उनकी गाड़ी के आगे आकर काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने उन्हें बमुश्किल हटाकर शुगर मिल की पेराई सत्र का शुभारंभ कराया।
पेराई सत्र 2021-22 की शुरुआत के दौरान किसानों ने प्रदर्शन का एलान किया था। किसान संयुक्त मोर्चा डोईवाला की ओर से नवीनतम गन्ना मूल्य घोषित किए बिना पेराई सत्र की शुरुआत करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार से लगातार 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की जा रही है।
पर, सरकार ने अभी तक किसानों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं की है। साथ ही पेराई सत्र की शुरुआत बिना गन्ने का नवीनतम मूल्य घोषित किए बिना की जा रही है, जिसका किसान विरोध करता है। पेराई सत्र की शुरुआत का बहिष्कार करते हुए किसानों ने शुगर मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया।